इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज एशले जाइल्स (Ashley Giles) ने अपनी पंसदीदा ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। एशले जाइल्स जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से इंग्लैंड टीम के लिए कई मैचों में अहम योगदान दिया उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में इंग्लैंड के खिलाड़ियो पर तकरीबन ना के बराबर भरोसा जताया है।
एशले जाइल्स की प्लेइंग इलेवन में केवल 1 इंग्लिश खिलाड़ी शामिल है। एशले जाइल्स ने अपनी ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन में टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर ठीक-ठाक भरोसा जताया है। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर एशले जाइल्स की ऑल टाइम इलेवन में ओपनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।
वहीं टीम इंडिया की दीवार यानी राहुल द्रविड़ को बतौर ओपनर एशले जाइल्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। एशले जाइल्स की टीम में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने अपनी टीम में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा को शामिल नहीं किया है। वहीं उन्होंने ए़डम गिलक्रिस्ट को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज अपनी टीम में शामिल किया है।
