Cricket Image for 'मेरी पत्नी खुश नहीं है क्योंकि वह मुझे खेलते हुए नहीं देख पा रही है' (Image Source: Google)
क्रिकेट फैंस के लिए भले ही कोरोना के थोड़ा कम होने के बाद क्रिकेट की वापसी हो चुकी है लेकिन कई ऐसे देश हैं जहां अब पैसे की दिक्कत और प्रचार और विज्ञापन के ना होने की वजह से क्रिकेट का प्रसारण नहीं हो पा रहा है।
हालांकि जिस देश की क्रिकेट सीरीज चल रही है और वही पर मैच ना दिखाया जाए तो थोड़ा दुख होता। लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर एश्टन एगर ने खुलासा करते हुए कहा है कि बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के मैच का प्रसारण टीवी पर ना होने से उनकी पत्नी खुश नहीं है।
कारण यह है कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार अगर इस मैच का प्रसारण टीवी पर होता तो स्पॉन्सर की कमी के कारण उन्हें ज्यादा से ज्यादा नुकसान होता। यही कारण है कि बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे 5 मैचों की टी-20 सीरीज का प्रसारण नहीं हो पा रहा है।