Ashton Agar makes world record, clinched 50th fifer in T20 Cricket (Image Source: Google)
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टी-20 सीरीज में कंगारूओं ने कीवीयों को 64 रन से हराते हुए सीरीज को जिंदा रखा है।
ऑस्ट्रेलिया के इस जीत के कई हीरो रहे लेकिन एक सबकी नजरें धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पर थी जिन्होंने 31 गेंदों में 70 रनों की तूफानी पारी खेली और पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एश्टन एगर ने करिश्माई गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए। एगर इसी के साथ-साथ टी-20 क्रिकेट में 50 बार एक पारी में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह वनडे और टेस्ट क्रिकेट में यह कारनामा किया है।
कर्टली एम्ब्रोस ने साल 1988 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50वीं बार वनडे में 5 विकेट लेने का कारनामा किया था। टेस्ट में यह कारनामा बॉबी पील ने किया था।