पिछले 16 सालों से टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज़ अर्द्धशतक लगाने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम पर दर्ज था लेकिन अब ये रिकॉर्ड टूट चुका है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में रेलवे के लिए खेलने वाले आशुतोष शर्मा ने पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह के किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मध्यक्रम के बल्लेबाज आशुतोष ने रांची में ग्रुप सी के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ रेलवे के लिए खेलते हुए ये उपलब्धि हासिल की।
युवराज सिंह ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में अर्द्धशतक लगाया था लेकिन आशुतोष ने सिर्फ 11 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करके ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। केवल पांच ओवर शेष रहते रेलवे का स्कोर 4 विकेट पर 131 रन था और आशुतोष बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरे थे। इसके बाद उन्होंने 12 गेंदों पर 53 रन बनाए, जिसमें एक चौका और आठ छक्के शामिल थे। अ
हालांकि, अगली ही गेंद पर वो आउट हो गए लेकिन आउट होने से पहले उनका स्ट्राइक रेट हर किसी के होश उड़ा गया। आशुतोष का स्ट्राइक रेट 441.66 का रहा। उनके चार छक्के कवर और लॉन्ग-ऑफ क्षेत्र के ऊपर से गुजरे, जबकि दो लॉन्ग-ऑन पर और दो अन्य स्क्वेयर के पीछे लेग-साइड पर लगे। 25 वर्षीय आशुतोष अपना कुल 10वां और रेलवे के लिए दूसरा टी-20 मैच खेल रहे थे। उन्होंने 12 जनवरी 2018 को 2017-18 जोनल टी-20 लीग में मध्य प्रदेश के लिए अपना टी-20 डेब्यू किया था और आखिरी बार 2019 में प्रारूप में भाग लिया था।