Advertisement

आईसीसी की रैंकिंग में नंबर एक टेस्ट आलराउंडर बने अश्विन

भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की रैंकिंग में नंबर

Advertisement
R.Ashwin
R.Ashwin ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 07, 2015 • 08:49 PM

नई दिल्ली, 11 अगस्त (हि.स.) । भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की रैंकिंग में नंबर एक टेस्ट आलराउंडर बन गए हैं। अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में पहली पारी में 40 जबकि दूसरी पारी में नाबाद 46 रन बनाए लेकिन भारत यह टेस्ट पारी और 54 रन से हार गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 07, 2015 • 08:49 PM

भारतीय ऑफ स्पिनर के अब 372 रेटिंग अंक हो गए हैं और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के वर्नन फिलेंडर (365 अंक) को आईसीसी खिलाड़ी रैंकिंग में टेस्ट आलराउंडरों की सूची के शीर्ष स्थान से हटा दिया है। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन तीसरे स्थान पर हैं जबकि इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड आस्ट्रेलिया के मिचेल जॉनसन को पीछे छोड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।

Trending

इस बीच श्रीलंका के कुमार संगकारा ने पाकिस्तान के खिलाफ गाले में 10वां टेस्ट दोहरा शतक जड़ते हुए टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में दोबारा शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। भारत के चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली को नुकसान उठाना पड़ा है। वर्ष 2012 में आईसीसी के साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर और साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर रहे संगकारा ने 221 और 21 रन की पारियां खेली जिससे उन्हें 31 अंक मिले। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स को शीर्ष स्थान से हटाया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement