Advertisement

OMG: टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने बल्लेबाजी से बनाया ये खास रिकॉर्ड, बने नंबर वन

19 नवंबर, विशाखापट्नम (CRICKETNMORE)। विशाखापट्नम में भारत की टीम इंग्लैंड पर बढ़त बनानें में सफल रही तो इसके पीछे अश्विन का हाथ रहा है। अश्विन ने अपनी बल्लेबाजी से कमाल किया और 58 रन बनाए तो वहीं गेंदबाजी करते हुए

Advertisement
OMG: टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने बल्लेबाजी से बनाया ये खास रिकॉर्ड, बने नंबर वन
OMG: टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने बल्लेबाजी से बनाया ये खास रिकॉर्ड, बने नंबर वन ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 19, 2016 • 01:08 AM

19 नवंबर, विशाखापट्नम (CRICKETNMORE)। विशाखापट्नम में भारत की टीम इंग्लैंड पर बढ़त बनानें में सफल रही तो इसके पीछे अश्विन का हाथ रहा है। अश्विन ने अपनी बल्लेबाजी से कमाल किया और 58 रन बनाए तो वहीं गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। एक बार फिर शेन वार्न और सचिन तेंदुलकर होगें आमने- सामने, क्रिकेट फैन्स के लिए आई खुशखबरी

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 19, 2016 • 01:08 AM

अश्विन की बल्लेबाजी से इंग्लैंड गेंदबाज पस्त हो गए थे तो इस साल अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी से कमाल तो किया ही है लेकिन अपनी बल्लेबाजी से भी कमाल किया है। 63 साल बाद जयंत यादव ने टेस्ट क्रिकेट के इस हैरत भरे रिकॉर्ड की करी बराबरी

Trending

खासकर टेस्ट क्रिकेट में भारत में टेस्ट क्रिकेट की  पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए अश्विन का रिकॉर्ड साल 2016 में असाधारण है। इस साल भारत की पहली पारी में अश्विन ने 7 पारी खेली है। 7 पारी को मिलाकर अश्विन ने 428 रन बनाए हैं। VIDEO: अश्विन ने डकेट और जो रूट को अपनी घूमती गेंद पर फंसा कर इस तरह से भेजा पवेलियन..

जिसमें अश्विन ने 2 शतक और 2 अर्धशतक जमाए हैं। अश्विन की ऐसी बल्लेबाजी को देखकर कह सकते हैं कि यह गेंदबाज सिर्फ भारत के लिए गेंदबाज नहीं एक ऑलराउंडर की भूमिका निभा रहा है। VIDEO: मोहम्मद शमी ने तोड़ी विकेट, एलेस्टर कुक रह गए हक्के बक्के

दूसरे टेस्ट मैच में अब क्रिकेट फैन्स अश्विन की 5 विकेट का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि तीसरे दिन अश्विन ये भी कारनामा कर दिखाएगें। OMG: भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को

Advertisement

TAGS
Advertisement