अश्विन ने तोड़ दिया जहीर खान का रिकॉर्ड, भारत के तरफ से टेस्ट क्रिकेट में किया ये खास कमाल
15 जून। बैंगलोर (CRICKETNMORE)। अश्विन ने अफगानिस्तान के खिलाफ जैसे ही असगर स्टेनिकज़ई को अपनी ऑफ स्पिन फिरकी में फंसाकर क्लिन बोल्ड कर दिया वैसे ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारत के तरफ से
15 जून। बैंगलोर (CRICKETNMORE)। अश्विन ने अफगानिस्तान के खिलाफ जैसे ही असगर स्टेनिकज़ई को अपनी ऑफ स्पिन फिरकी में फंसाकर क्लिन बोल्ड कर दिया वैसे ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारत के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए। अश्विन के नाम इस समय तक अब 312 विकेट हो गए हैं।
Trending
देखें दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
अश्विन ने जहीर खान को पीछे छोड़ दिया है। जहीर खान ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 311 विकेट चटकाए थे। अश्विन से आगे अब सिर्फ हरभजन सिंह 417 विकेट, कपिल देव 434 और अनिल कुंबले के नाम 619 विकेट दर्ज हैं।
Ashwin overtakes Zaheer Khan to become the 4th highest wicket-taker for India:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) June 15, 2018
619 Kumble
434 Kapil
417 Harbhajan
312* Ashwin
311 Zaheer#IndvAfg