इंदौर टेस्ट में भारत ने न्यूजीलैंड पर कसा शिकंजा लेकिन गंभीर के फैन्स के लिए ()
इंदौर, 10 अक्टूबर | भारत ने होल्कर स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट खोए 18 रन बना लिए हैं। भारत ने न्यूजीलैंड को उसकी पहली पारी में 299 रनों पर ही ढेर कर दिया था और उसे फॉलोऑन न देकर अपनी दूसरी पारी खेलने का फैसला किया था। इसी के साथ भारत ने मेहमानों पर 276 रनों की बढ़त ले ली है।