Advertisement

इंदौर टेस्ट में भारत ने न्यूजीलैंड पर कसा शिकंजा लेकिन गंभीर के फैन्स के लिए आई बुरी खबर

इंदौर, 10 अक्टूबर | भारत ने होल्कर स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट खोए 18 रन बना लिए हैं। भारत ने न्यूजीलैंड

Advertisement
इंदौर टेस्ट में भारत ने न्यूजीलैंड पर कसा शिकंजा लेकिन गंभीर के फैन्स के लिए
इंदौर टेस्ट में भारत ने न्यूजीलैंड पर कसा शिकंजा लेकिन गंभीर के फैन्स के लिए ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 10, 2016 • 05:59 PM

इंदौर, 10 अक्टूबर | भारत ने होल्कर स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट खोए 18 रन बना लिए हैं। भारत ने न्यूजीलैंड को उसकी पहली पारी में 299 रनों पर ही ढेर कर दिया था और उसे फॉलोऑन न देकर अपनी दूसरी पारी खेलने का फैसला किया था। इसी के साथ भारत ने मेहमानों पर 276 रनों की बढ़त ले ली है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 10, 2016 • 05:59 PM

OMG: रोहित शर्मा ने किया ऐसा कमाल जो अबतक कोई भारतीय नहीं कर पाया है..

दिन का खेल खत्म होने तक सलामी बल्लेबाज मुरली विजय 11 और चेतेश्वर पुजारा एक रन बनाकर खेल रहे थे। दूसरे सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (6) को चोट के कारण मैदान छोड़ना पड़ा। 

इससे पहले भारत ने रविचन्द्रन अश्विन (6 विकेट) और रविन्द्र जडेजा (2 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत किवी टीम को 299 रनों पर ही पवेलियन भेज दिया।  न्यूजीलैंड को मार्टिन गुप्टिल (72) और टॉम लाथम ने अच्छी शुरुआत दी थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 118 रन जोड़े।

OMG: रहाणे के इस कमाल के रिकॉर्ड के आगे कोहली और सचिन के रिकॉर्ड है बेहद कमजोर

इन दोनों के अलावा जिमी नीशम (71) ही भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक सके, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सहयोग नहीं मिला और पूरी टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। 

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement