Advertisement

अश्विन को तीसरे टेस्ट मैच में खिलाना चाहिए- सकलैन मुस्ताक

रविवार से इंग्लैंड के खिलाफ साउथम्पटन में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के लिये ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भारतीय टीम में

Advertisement
Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 05, 2015 • 09:13 AM

लंदन/नई दिल्ली, 25 जुलाई (हि.स.) । रविवार से इंग्लैंड के खिलाफ साउथम्पटन में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के लिये ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भारतीय टीम में शामिल करने की पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने भी वकालत की है। सकलैन ने कहा कि इंग्लैंड की टीम में बायें हाथ के छह बल्लेबाज हैं। वे आर अश्विन को क्यों नहीं खिला रहे हैं। यदि वे पांच गेंदबाजों के साथ खेलना चाहते हैं तो क्या वह पहली पसंद नहीं है। उन्होंने कहा कि यह समझा जा सकता है कि वह उसे लॉर्डस में नहीं खिलाना चाहते थे। वहां पिच पर इतनी हरियाली थी कि पहले दिन आप पिच और आउटफील्ड में अंतर नहीं कर सकते थे । पिच से चौथे और पांचवे दिन कुछ टर्न मिलने लगा था ।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 05, 2015 • 09:13 AM

सकलैन ने कहा कि लेकिन कोई भी इस तरह की पिच पर दो स्पिनरों के साथ नहीं खेलेगा जो कि बाद में टर्न ले। लेकिन उन्होंने नाटिंघम में पहले टेस्ट मैच की सपाट पिच पर दो स्पिनर क्यों नहीं उतारे। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने स्वीकार किया था कि ट्रेंटब्रिज में पहले टेस्ट मैच की पिच का वह सही अनुमान नहीं लगा पाये. उन्होंने कहा कि वह पिच और परिस्थितियों के हिसाब से पांच गेंदबाजों के साथ खेलना जारी रखेंगे । लेकिन उन्होंने लॉर्डस में दूसरी पारी में अपने पांचवें गेंदबाज स्टुअर्ट बिन्नी को गेंद नहीं सौंपी।

Trending

इसके बाद धोनी को जब दो स्पिनरों के साथ खेलने के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके दिमाग में ऐसा कोई विचार नहीं था। सकलैन ने कहा कि लार्ड्स में वे केवल स्पिनर के साथ खेल सकते थे और इसमें संदेह नहीं कि धोनी की पहली पसंद रविंद्र जडेजा था । ऐसा लगता है कि वह लंबी अवधि के मैचों में जडेजा जबकि एकदिवसीय में अश्विन को प्राथमिकता देते हैं। यदि आप हाल के परिणाम देखो तो अमित मिश्रा टी20 क्रिकेट में विकल्प है।

उन्होंने कहा कि अलग प्रारूपों में अलग गेंदबाज हो सकते हैं लेकिन आपको यह भी सोचना होगा कि आप पांच गेंदबाजों के साथ खेल रहे हो । सकलैन ने इसके साथ ही कहा कि जब तक इंग्लैंड को पिछले साल संन्यास लेने वाले ग्रीम स्वान जैसा अच्छा स्पिनर नहीं मिल जाता तब उसकी गेंदबाजी कमजोर रहेगी ।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement