KXIP के प्लेऑफ से बाहर होने पर अश्विन का दिल रोया, सबके सामने आकर लिखी दिल की बात
21 मई। आईपीएल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 14 मैच में से केवल 6 मैच में जीत दर्ज कर सकी और 8 मैच में हार का
21 मई। आईपीएल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 14 मैच में से केवल 6 मैच में जीत दर्ज कर सकी और 8 मैच में हार का सामना करना पड़ा। VIDEO मैच के दौरान हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत आपस में भिड़े, क्रिकेट हुआ शर्मसार
सीएसके के खिलाफ मिली हार के बाद अश्विन काफी निराश दिखे। अश्विन ने किंग्स इलेवन पंजाब के प्लेऑफ में ना पहुंचने पर ट्विट कर फैन्स को एक खास संदेश भी पोस्ट किया है।
Trending
अश्विन ने अपने ट्विट में माना है कि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने टूर्नामेंट के शुरूआत में काफी अच्छा परफॉर्मेंस किया था लेकिन बाद में हमारे परफॉर्मेंस का स्तर नीचे गिरा।
अश्विन ने अपने ट्विट में आगे लिखा है कि इस सीजन से काफी कुछ सीखने को मिला है। जो भी गलतियां हुई है उससे हम भविष्य में सीखने की कोशिश करेगें। अश्विन ने आगे लिखा कि अगले सीजन में इससे अच्छा करने की कोशिश करेंगे।
किंग्स इलेवन पंजाब के फैन्स का अश्विन ने शुक्रिया भी अदा किया है। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
We had our moments in the first half of the tournament and not upto it in the business end, lots of learnings and positives from this campaign, looking forward to better things in the future and thanks to all those who supported us @lionsdenkxip this year. #IPL2018
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) May 20, 2018