अश्विन की भारतीय टीम के लिए चेतावनी: दुबई की थकी पिच पर बल्लेबाजी करना नहीं होगा आसान (Image Source: Google)
भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बड़े मुकाबले के बीच भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प टिप्पणी की। अश्विन ने ट्वीट करते हुए दुबई की पिच को लेकर एक खास चेतावनी दी।
उन्होंने लिखा, "दुबई की थकी हुई पिचें, पाकिस्तान की पिछली बल्लेबाजी को इस इनिंग्स से मत मिलाइए। पिछला मुकाबला यहां आसान चेज नहीं था।"
अश्विन के इस ट्वीट से यह साफ समझ आता है कि दुबई की पिचें धीरे-धीरे बल्लेबाजों के लिए मुश्किल होती जा रही हैं। पहले हुए मुकाबलों में जहां रनों की बरसात हुई थी, वहीं अब पिच की स्थिति बदल रही है और बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए ज्यादा मशक्कत करनी पड़ रही है।