Ashwin withdraws from IPL 2021 to support family over COVID-19 (Image Source: Google)
भारत में जारी आईपीएल के 14वें सीजन के बीच दिल्ली कैपिटल्स के फैंस के लिए एक बुरी खबर आई है। टीम के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने आईपीएल के बचे हुए मैचों से दूरी बना ली है।
26 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर में हराया और 5 मैचों में अपनी चौथी जीत हासिल की।
मैच के बाद अश्विन ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से बात करते हुए कहा कि वो आगे आने वाले आईपीएल मैचों में टीम के साथ नहीं रहेंगे। दिग्गज गेंदबाज के अनुसार उनके परिवार के कुछ सदस्य कोरोना की चपटे में आए है और इसी कारण वो उनके साथ उनकी देखभाल के लिए रहना चाहते है।