Advertisement

'काला चश्मा' गाने पर लोट-लोटकर नाचे हांगकांग के खिलाड़ी, भारत-पाक से है भिड़ना

क्वालिफिकेशन राउंड में हांगकांग की टीम ने कुवैत, यूएई और सिंगापुर से ऊपर रहकर बाजी मारी। इस जीत के बाद हांगकांग टीम के खिलाड़ियों को बॉलीवुड सॉन्ग पर डांस करते हुए देखा गया।

Advertisement
Cricket Image for Asia Cup 2022 Hong Kong Players Kala Chashma Celebration Watch Video
Cricket Image for Asia Cup 2022 Hong Kong Players Kala Chashma Celebration Watch Video (Asia Cup 2022)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Aug 27, 2022 • 05:45 PM

Asia Cup 2022: हांगकांग क्रिकेट टीम एशिया कप 2022 के क्वालीफिकेशन राउंड में टेबल टॉपर्स रही। इस जीत के बाद हांगकांग क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को बॉलीवुड सॉन्ग'काला चश्मा' गाने पर डांस करते हुए देखा गया। ये डांस ठीक उसी तरह का था जैसे भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को एकदिवसीय सीरीज में 3-0 से हराने के बाद किया था।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
August 27, 2022 • 05:45 PM

भारतीय टीम ने इस हफ्ते की शुरुआत में जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज जीत के बाद 'काला चश्मा' गाने पर रील बनाकर डांस किया था। डांस वीडियो में ईशान किशन और शिखर धवन के अलावा अन्य भारतीय खिलाड़ियों को डांस फ्लोर पर आग लगाते हुए देखा गया था।

Trending

अब हॉन्ग कॉन्ग की टीम भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारतीय खिलाड़ियों के अंदाज में स्टेप्स को कॉपी करते हुए नजर आ रही थी। बता दें कि हांगकांग ने एशिया कप 2022 क्वालीफायर में कुवैत, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और सिंगापुर के खिलाफ मुकाबले खेले। उन्होंने तीनों टीमों के खिलाफ जीत दर्ज की और कुवैत को पछाड़कर टेबल टॉपर बनी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ali 3 (@alizeeshan908)

यह भी पढ़ें: 

4 क्रिकेटर जिनकी कमी कभी नहीं पूरी हो सकती, कोई नहीं कर सकता रिप्लेस

इससे पहले 2018 में पिछले एशिया कप का भी वो हिस्सा थे और भारत और पाकिस्तान के ही ग्रुप में थे। अविश्वसनीय रूप से, वे एक बार फिर ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के साथ ही हैं। ग्रुप बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका टीम शामिल है। एशिया कप का पहला मैच 27 अगस्त शनिवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

Advertisement

Advertisement