Cricket Image for No One Can Replace Virender Sehwag Ms Dhoni And Ab De Villiers (virender sehwag)
क्रिकेट के इतिहास में सचिन तेंदुलकर से लेकर ब्रायन लारा जैसे दिग्गज क्रिकेटर हुए जिन्होंने ढेर सारे इंटरनेशनल रन बनाए। कोई ना कोई नया खिलाड़ी आपको सचिन या फिर लारा के अंदाज में खेलता हुआ नजर आ जाएगा। लेकिन, क्रिकेट के इतिहास में 4 ऐसे क्रिकेटर हुए जिनकी तरह क्रिकेट खेलना लगभग असंभव है।
एम एस धोनी: दिग्गज एम एस धोनी ने भारत के लिए 350 वनडे, 90 टेस्ट और 98 टी-20 मैच खेले। ना केवल कप्तानी से बल्कि विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी से भी धोनी ने टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों के लिए नए आयाम सेट किए। धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। शायद ही कभी विश्व क्रिकेट में धोनी की कमी पूरी हो पाए।


