Asia Cup 2022: विराट कोहली से भी हार गई अफगानिस्तान टीम, भारत ने दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत
विराट कोहली (नाबाद 122) और भुवनेश्वर कुमार (5/4) की शानदार प्रदर्शन की वजह से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए एशिया कप के सुपर फोर के पांचवें मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 101 रनों से हरा
विराट कोहली (नाबाद 122) और भुवनेश्वर कुमार (5/4) की शानदार प्रदर्शन की वजह से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए एशिया कप के सुपर फोर के पांचवें मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 101 रनों से हरा दिया। अफगानिस्तान टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 111 रन ही बना सकी। टी-20 इंटरनेशनल में रनों के लिहाज से यह भारत की यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
पूरी अफगानिस्तान की टीम मिलकर भी कोहली से 11 रन ही बना सकी।
Trending
अफगानिस्तान की की ओर से इब्राहिम जारदान (नाबाद 64) और मुजीब उर रहमान (18) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने पांच विकेट चटकाए। वहीं, अर्शदीप सिंह, दीपक हुड्डा और आर अश्विन ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम शुरू से विकेट गंवाती रही, जिससे पावरप्ले में 20 रनों पर ही आधी टीम वापस लौट गई, जिससे इब्राहिम जारदान ने शानदार बल्लेबाजी करके अफगानिस्तान के लिए कुछ महत्वपूर्ण रन बनाए। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने विरोधी टीम पर पूरा दबाव बनाकर रखा, जिससे अफगानिस्तान को 13.1 ओवर में 54 रनों पर सात विकेट गिरा दिए।
हालांकि इब्राहिम और मुजीब उर रहमान के बीच 27 गेंदों में 33 रनों की साझेदारी को अश्विन ने तोड़ा, जब उन्हें 18 रन पर बोल्ड कर अफगानिस्तान को 87 रनों पर आठवां झटका दिया। दूसरे छोर पर जद्दोजहद कर रहे इब्राहिम ने 54 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं, 20वें ओवर में दिनेश कार्तिक की गेंदों पर 18 दिए।
इससे अफगानिस्तान की टीम आठ विकेट खोकर 111 रन ही बना सकी, जिससे भारत ने 101 रन से जीत दर्ज की। इब्राहिम चार चौके और दो छक्कों की मदद से 59 गेंदों में 64 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और विराट कोहली ने धुआंधार बल्लेबाजी की, जिससे पावरप्ले में बिना विकेट खोकर 53 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 10 ओवर में टीम के स्कोर को 87 रन पर पहुंचा दिया। इस बीच, कोहली ने 32 गेंदों में टूनार्मेंट का तीसरा अर्धशतक लगाया। इसके बाद, राहुल ने भी 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
लेकिन 13वें ओवर में भारत को फरीद ने डबल झटका दिया, जब तेज गति से रन बनाने के चक्कर में राहुल छह चौके और दो चौके लगाकर 40 गेंदों में 62 रन बनाकर कैच आउट हो गए, जिससे उनके और विराट कोहली के बीच 76 गेंदों में 119 रन की ओपनिंग साझेदारी खत्म हो गई। उसके बाद सूर्यकुमार यादव (6) भी बोल्ड होकर चलते बने। दूसरे छोर पर कोहली आज कुछ करने के इरादे से मैदान पर उतरे थे।
Team India Signs Off From The Asia Cup 2022 With A Huge Win!#Cricket #INDvAFG #IndianCricket #TeamIndia #ViratKohli pic.twitter.com/Etzm06aqji
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 8, 2022
15 ओवर के बाद भारत ने दो विकेट गंवाकर 134 रन बनाए। इसके बाद, कोहली और ऋषभ पंत ने बीच के ओवरों में अफगानिस्तान के गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किया, जिससे भारत ने 18 ओवर में दो विकेट खोकर 175 रन बनाए। इस बीच, कोहली ने छक्का लगाकर 53 गेंदों में टी20 करियर का पहला शतक लगाया।
Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard
20वां ओवर डालने आए फारूकी की गेंदों पर कोहली ने दो छक्के और एक चौका समेत 18 रन बटोर लिए, जिससे भारत ने दो विकेट खोकर 212 रन बनाए। कोहली ने 12 चौके और छह छक्कों की मदद से 61 गेंदों में 122 और पंत ने तीन चौके की मदद से 16 गेंदों में 20 नाबाद रन बनाए। दोनों के बीच 42 गेंदों में 87 रनों की अटूट साझेदारी भी हुई। अफगानिस्तान की ओर से फरीद अहमद मलिक ने दो विकेट चटकाए।