Advertisement

17300 इंटरनेशनल रन बनाने वाले पाकिस्तानी दिग्गज को देखकर विराट कोहली रुके, 28 सेकंड तक चली बातचीत

भारत और पाकिस्तान की टीम टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 9 बार टकराई हैं जिनमें 7 बार किंग कोहली प्लेइंग 11 का हिस्सा रहे। विराट के बल्ले से पाकिस्तान के खिलाफ 77 की औसत से 311 रन निकले हैं।

Advertisement
Cricket Image for Asia Cup 2022 Virat Kohli Chatting With Mohammad Yousuf Ahead Of Ind Vs Pakistan
Cricket Image for Asia Cup 2022 Virat Kohli Chatting With Mohammad Yousuf Ahead Of Ind Vs Pakistan (Asia Cup 2022 Virat Kohli)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Aug 25, 2022 • 02:52 PM

Virat Kohli Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 28 अगस्त को खेला जाना है। इस मुकाबले से ठीक पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) पर सभी की निगाहें टिकी हैं। विराट कोहली के बल्ले से लंबे समय से कोई बड़ी पारी नहीं निकली। इस अहम मुकाबले से ठीक पहले टीम इंडिया ने बुधवार को अपने पहले प्रशिक्षण सत्र में हिस्सा लिया जहां भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
August 25, 2022 • 02:52 PM

विराट कोहली से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दोनों पक्षों के खिलाड़ी दुबई में अपने-अपने प्रशिक्षण सत्र के दौरान मैदान पर नजर आए। वीडियो में विराट कोहली को पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से मुलाकात करते हुए तो सबने देखा लेकिन विराट ने 17300 इंटरनेशनल रन बनाने वाले पाकिस्तानी दिग्गज से भी मुलाकात की जिसपर बेहद कम लोगों की नजर गई।

Trending

विराट कोहली को टीम के बल्लेबाजी कोच और महान क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद यूसुफ से भी मुलाकात करते हुए देखा गया। विराट कोहली और मोहम्मद यूसुफ के बीच संक्षिप्त में बातचीत हुई इस दौरान उनके साथ अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान भी मौजूद थे। मालूम हो कि इस साल की शुरुआत में, यूसुफ ने कोहली के खराब पैच के बावजूद उनक जमकर समर्थन किया था।

मोहम्मद यूसुफ ने जोर देकर कहा गया था कि हर खिलाड़ी अपने करियर में संघर्षों से गुजरता है। इसके अलावा मोहम्मद यूसुफ ने कोहली की तुलना महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से भी की थी। मोहम्मद यूसुफ ने कहा था, '70 शतक बनाना इतना आसान काम नहीं है। मेरे लिए वह पिछले 10 सालों में नंबर एक खिलाड़ी हैं।'

यह भी पढ़ें: 

2016 वाला विराट कोहली आया लौट, चहल और अश्विन की ही उड़ा दी धज्जियां

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

बता दें कि विराट कोहली का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगभग हर एक मैच में गरजा है। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से 77.77 की औसत से 311 रन निकले हैं।

Advertisement

Advertisement