Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, आगामी एशिया कप को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जय शाह की अध्यक्षता वाली एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने 2023-24 के लिए अपना क्रिकेट कैलेंडर जारी कर दिया है और इस क्रिकेट कैलेंडर में एशिया कप को लेकर भी बड़ी जानकारी सामने निकल कर आ रही है।
इस कैलेंडर के अनुसार मेंस एशिया कप 2023 का आयोजन सितंबर में किया जाएगा। इस बार ये टूर्नामेंट 6 टीमों का होगा और 6 टीमों के इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। इसके अलावा वनडे वर्ल्ड कप के चलते इस बार टूर्नामेंट टी-20 की बजाय वनडे फॉर्मैट में होगा। हालांकि, अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि टूर्नामेंट के लिए वेन्यू कौन सा होगा क्योंकि मेंस एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में होना था लेकिन जय शाह ने कुछ महीने पहले ये कहा था कि भारतीय टीम पाकिस्तान खेलने नहीं जाएगी और इस मल्टी नेशन ट्रॉफी का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर होगा।
ऐसे में ये देखना होगा कि एशिया कप कौन से वेन्यू में होगा। वहीं, भारत और पाकिस्तान को ग्रुप 1 में रखा गया है जबकि ग्रुप 2 में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें हैं। भारत के ग्रुप में एक क्वालिफायर टीम भी शामिल होगी। इस टूर्नामेंट के लीग स्टेज में कुल 6 मैच खेले जाएंगे और इसके बाद सुपर-4 राउंड खेला जाएगा और उसके बाद फाइनल मुकाबला होगा।
India and Pakistan will be in the same group in the Asia Cup!#INDvPAK #AsiaCup2023 #India #Pakistan pic.twitter.com/sIqYGQj4Ju
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 5, 2023