India vs Pakistan stats Preview: चिर-प्रतिद्वंदी भारत औऱ पाकिस्तान के बीच शनिवार (2 सितंबर) को कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। भारत का यह टूर्नामेंट में पहला मुकाबला है, वहीं पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 238 रनों से हराया था।
भारत-पाकिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड (India vs Pakistan Head to Head Record)
वनडे फॉर्मेट में दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो कुल 132 मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 55 और पाकिस्तान ने 73 मैच जीते हैं, वहीं 4 मैच बिना किसी परिणाम के खत्म हुए हैं। वहीं सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप की बात की जाए तो भारत इसमें आगे हैं। एशिया कप में दोनों टीमें 13 बार टकराई हैं, जिसमें भारत ने 7 और पाकिस्तान ने 5 मैच जीते हैं और 1 बारिश की भेंट चढ़ा। भारत एशिया कप के इतिहास की सबसे मजबूत टीम रही है। वनडे फॉर्मेट में भारत 6 बार और पाकिस्तान सिर्फ 2 बार चैंपियन बनी है।