Advertisement

IND vs SL Weather Update : श्रीलंका के खिलाफ मैच में कैसा रहेगा मौसम ? क्या बारिश बिगाड़ देगी खेल ?

पाकिस्तान को एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में हराने के बाद भारत के सामने श्रीलंका की चुनौती है और ये मुकाबला भारत को 12 घंटे के अंदर ही खेलना है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav September 12, 2023 • 10:48 AM
IND vs SL Weather Update : श्रीलंका के खिलाफ मैच में कैसा रहेगा मौसम ? क्या बारिश बिगाड़ देगी खेल ?
IND vs SL Weather Update : श्रीलंका के खिलाफ मैच में कैसा रहेगा मौसम ? क्या बारिश बिगाड़ देगी खेल ? (Image Source: Google)
Advertisement

एशिया कप 2023 के तीसरे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया है। हालांकि, पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद भारत के पास आराम करने का बिल्कुल भी मौका नहीं है क्योंकि कुछ ही घंटों बाद भारत को श्रीलंका के खिलाफ भी मैच खेलना है। ये मुकाबला भी कोलंबो के आर प्रेमदासा ग्राउंड पर ही खेला जाना है लेकिन इस मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है।

जिस तरह से पाकिस्तान और भारत के बीच मुकाबले में बारिश की आंख मिचौली चली थी कुछ ऐसी ही आंख-मिचौली इस मैच में भी चलती दिखेगी। वेदर डॉट कॉम के मुताबिक, कोलंबो में भारत-श्रीलंका मैच के दौरान भी बारिश की संभावना बनी रहेगी लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक ये भी कहा गया है कि सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बारिश होने के आसार ना के बराबर हैं।

Trending


जबकि, दोपहर 1 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक बारिश की आशंका है। सबसे ज्यादा बारिश का अनुमान 4 बजे का बताया गया है। इस बीच कुछ घंटों के लिए मौसम साफ रहने की उम्मीद है और क्रिकेट फैंस इस दौरान एक छोटे मैच की उम्मीद रख सकते हैं लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या इंद्र देवता इस मैच पर मेहरबान होते हैं या एक और वॉशआउट देखने को मिलता है।

Also Read: Live Score

श्रीलंका अपना सुपर-4 का पहला मैच जीत चुका है और भारत भी सुपर-4 का अपना पहला मैच जीत चुका है। ऐसे में अगर ये मैच नहीं होता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिल जाएगा और अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लग सकता है क्योंकि वो अपने दो मुकाबलों में से एक हार चुके हैं और फिर उनके लिए श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला करो या मरो जैसा हो जाएगा और अगर वो मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया तो श्रीलंका फाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकता है। जबकि भारत के फाइनल में पहुंचने के आसार भी बढ़ जाएंगे लेकिन हर क्रिकेट फैन यही चाहता है कि उन्हें हर मैच पूरे 100 ओवर का देखने को मिले।


Cricket Scorecard

Advertisement