एशिया कप 2023 के तीसरे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया है। हालांकि, पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद भारत के पास आराम करने का बिल्कुल भी मौका नहीं है क्योंकि कुछ ही घंटों बाद भारत को श्रीलंका के खिलाफ भी मैच खेलना है। ये मुकाबला भी कोलंबो के आर प्रेमदासा ग्राउंड पर ही खेला जाना है लेकिन इस मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है।
जिस तरह से पाकिस्तान और भारत के बीच मुकाबले में बारिश की आंख मिचौली चली थी कुछ ऐसी ही आंख-मिचौली इस मैच में भी चलती दिखेगी। वेदर डॉट कॉम के मुताबिक, कोलंबो में भारत-श्रीलंका मैच के दौरान भी बारिश की संभावना बनी रहेगी लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक ये भी कहा गया है कि सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बारिश होने के आसार ना के बराबर हैं।
जबकि, दोपहर 1 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक बारिश की आशंका है। सबसे ज्यादा बारिश का अनुमान 4 बजे का बताया गया है। इस बीच कुछ घंटों के लिए मौसम साफ रहने की उम्मीद है और क्रिकेट फैंस इस दौरान एक छोटे मैच की उम्मीद रख सकते हैं लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या इंद्र देवता इस मैच पर मेहरबान होते हैं या एक और वॉशआउट देखने को मिलता है।