Advertisement

शिखर धवन को एशिया कप के लिए भारतीय टीम में क्यों नहीं मिली जगह, चीफ सलेक्टर अजीत अगरकर ने तोड़ी चुप्पी

अजीत अगरकर ने शिखर धवन को आगामी एशिया कप के लिए भारत की टीम से बाहर करने के कारण का खुलासा किया।

Advertisement
शिखर धवन को एशिया कप के लिए भारतीय टीम में क्यों नहीं मिली जगह, चीफ सलेक्टर अजीत अगरकर ने तोड़ी चुप्
शिखर धवन को एशिया कप के लिए भारतीय टीम में क्यों नहीं मिली जगह, चीफ सलेक्टर अजीत अगरकर ने तोड़ी चुप् (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Aug 21, 2023 • 06:27 PM

भारतीय मेंस टीम के चीफ सलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को आगामी एशिया कप के लिए भारत की टीम से बाहर करने के कारण का खुलासा किया। अगरकर का कहना है कि धवन इस समय भारतीय नेशनल क्रिकेट टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में फिट नहीं बैठते हैं। ये बात उन्होंने आज एशिया कप 2023 के लिए टीम चुनते हुए कहा है। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
August 21, 2023 • 06:27 PM

सोमवार, 21 अगस्त को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (bcci ) ने एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की। टीम में अन्य दो सलामी बल्लेबाजों के रूप में शुभमन गिल और ईशान किशन को शामिल किया गया है। अगरकर का कहना है कि रोहित , गिल और ईशान भारत की पहली पसंद के सलामी बल्लेबाज होंगे।

Trending

अजीत अगरकर ने कहा कि, "शिखर धवन भारत के लिए एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं। फिलहाल, तीन लोग (रोहित शर्मा, शुभमन गिल और ईशान किशन) हैं जो वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आप एक टीम में केवल 15 ही फिट हो सकते हैं। दुर्भाग्य से, कभी-कभी किसी को चूकना पड़ता है। ये हमारे पसंदीदा ओपनर हैं।" 

शिखर ने भारत के लिए आखिरी बार पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच खेला था। धवन के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 167 मैच खेले है और 44.11 के औसत की मदद से 6793 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 17 शतक और 39 अर्धशतक देखने को मिले है। वनडे में उनका हाईएस्ट स्कोर 143 रन रहा है।     


रोहित की अगुवाई वाली टीम एशिया कप 2023 में अपना पहला मैच 2 सितंबर को श्रीलंका के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अपनी प्रबल विरोधी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। हार्दिक पांड्या को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। पहले खबरें आ रही थी कि हार्दिक की जगह जसप्रीत बुमराह को टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है। 

Also Read: Cricket History

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा। 

स्टैंडबाय खिलाड़ी- संजू सैमसन 

Advertisement

Advertisement