Abhishek Sharma Record: भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने बीते रविवार, 14 सितंबर को टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के छठे मुकाबले में पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई करते हुए 13 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली। गौरतलब है कि इसी के साथ अभिषेक शर्मा ने टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) जो कि गब्बर के नाम से मशहूर हैं, उनका एक बड़ा टी20 रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि दुबई के मैदान पर 25 वर्षीय अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की धुलाई करते हुए 13 गेंदों पर 238.46 की स्ट्राइक रेट से 31 रनों की पारी खेली। इस इनिंग के दौरान अभिषेक के बैट से 4 चौके और 2 छक्के निकले जिसके साथ ही अब वो बतौर बाएं हाथ के बल्लेबाज़ भारत के लिए एक कलेंडर ईयर में टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
उन्होंने साल 2025 में भारत के लिए 6 इनिंग में 27 छक्के जड़कर ये कारनामा किया है। गौरतलब है कि इस रिकॉर्ड लिस्ट में उन्होंने शिखर धवन को पछाड़ा जिन्होंने साल 2018 में टीम इंडिया के लिए 17 टी20 इनिंग में 25 छक्के जड़े थे।