एशिया कप 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव फिट होने की राह पर हैं और उन्होंने नेट्स में प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। अब सूर्या के ठीक होने का अंतिम चरण शुरू होने में बस कुछ ही समय बाकी है। एक सूत्र ने उनकी फिटनेस पर अपडेट देते हुए कहा, "वो हफ़्ते दर हफ़्ते सुधार कर रहे हैं। अब समय आ गया है कि तेज़ फ़ील्डिंग अभ्यास और तेज़ दौड़ शुरू की जाए। ये आज से शुरू होगा।"
एशिया कप में सूर्या की वापसी तय है और फैंस ये भी देखना चाहेंगे कि वो किस नंबर पर बैटिंग करते हैं। ऐसी संभावना है कि वो मध्य क्रम को संभाले रखना चाहेंगे और चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे। इससे वो बीच के ओवरों पर नियंत्रण रख पाएंगे, जो आमतौर पर टी-20 मैचों में भारत के लिए एक समस्या रहा है। भारत के पास बेहतरीन सलामी बल्लेबाज़ हैं और अगर वो अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो पावरप्ले में भारत को चिंता करने की जरूरत नहीं होगी।
बता दें कि अभी तक, सूर्या की रिकवरी अच्छी चल रही है। वो एक पूरी तरह से तैयार योजना के साथ रिहैब गए थे और उन्होंने उस योजना का पूरी तरह से पालन और क्रियान्वयन किया है। सूर्या की नेट प्रैक्टिस से कुछ तस्वीरें भी आई हैं जिन्हें देखकर फैंस काफी खुश हैं और वो एशिया कप में सूर्या से आतिशबाजी की उम्मीद कर रहे हैं।