एशिया कप का 2025 संस्करण का आगाज आज यानि 9 सितंबर से होने वाला है। पहले मुकाबले में अफगानिस्तान की भिड़ंत हांगकांग से होगी लेकिन इस पहले मुकाबले से पहले एशिया कप 2025 की प्राइज मनी भी सामने आ गई है। खिताब जीतने वाली टीम और रनर अप टीम को तो करोड़ों मिलेंगे ही लेकिन इस बार प्लेयर ऑफ द सीरीज को भी लाखों मिलने वाले हैं।
9 से 28 सितंबर तक दुबई और अबू धाबी में खेले जाने वाले इस मल्टीनेशन टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें खिताब के लिए भिड़ती हुई नजर आएंगी और टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को कुल 2.6 करोड़ रुपये मिलेंगे। एशिया कप का फाइनल हारने वाली टीम यानि उपविजेता टीम को 1.3 करोड़ रुपये और इसके साथ ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को 12.50 लाख रुपये मिलेंगे।
एशिया कप का पिछला संस्करण 2023 में वनडे प्रारूप में खेला गया था और रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था। उस संस्करण में, विजेता के रूप में भारत को 1.25 करोड़ रुपये मिले थे लेकिन इस बार विनर को मिलने वाली राशि डबल से भी ज्यादा कर दी गई है।