Asia Cup 2025 के सुपर 4 राउंड का शेड्यूल, इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर (Image Source: Twitter)
Asia Cup 2025 Super Four Schedule: श्रीलंका ने गुरुवार (18 सितंबर) को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। जिसमें मोहम्मद नबी ने 22 गेंदो में 60 रन की पारी खेली। श्रीलंका के लिए गेंदबाजी में कमाल करते हुए नुवान तुषारा ने 4 विकेट अपने खाते में डाले।
इसके जवाब में श्रीलंका की टीम ने 18.4 ओवर में 4 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। बल्लेबाजी में श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने 52 गेंदों में नाबाद 74 रन बनाए।
बता दें कि अभी ग्रुप स्टेज में एक और मुकाबला खेला जाना बाकी है, भारत औऱ ओमान के बीच शुक्रवार (19 सितंबर) को और सुपर 4 राउंड की शुरूआत शनिवार से होगी।