IND vs PAK Asia Cup 2025: टी-20 एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली। इस मैच को जीतने के लिए भारत के सामने 128 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उन्होंने 3 विकेट गंवाकर 15.5 ओवर्स में ही हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने एक कदम एशिया कप 2025 के सुपर-4 में भी रख दिया है।
टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत के साथ, भारत ने ग्रुप ए तालिका में अपना पहला स्थान बरकरार रखा है। अब टीम इंडिया चार अंक और +4.793 के नेट रन रेट (NRR) के साथ सुपर-4 के करीब पहुंच चुका है। पाकिस्तान भी दो अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर बना रहा और इस शर्मनाक हार के बाद उसका NRR +1.649 हो गया है।
इस हार के बाद पाकिस्तान के लिए राह मुश्किल हो गई है। अब सुपर-4 में जाने के लिए उन्हें हर हाल में यूएई के खिलाफ मैच को जीतना होगा। अगर वो अपना आखिरी ग्रुप मैच हारते हैं तो उनके लिए सुपर-4 की राह मुश्किल हो सकती है। ग्रुप ए में ओमान तीसरे और यूएई चौथे नंबर पर है। वहीं, अगर ग्रुप बी की बात करें तो अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीमें अपना 1-1 मैच जीतकर पहले और दूसरे स्थान पर हैं जबकि बांग्लादेश की टीम 2 मैचों में एक जीत और एक हार के साथ तीसरे स्थान पर है। हांगकांग की टीम दो मैचों में दो हार के साथ चौथे स्थान पर है।