Cricket Image for Asia Cup Can Be Do Or Die For Dinesh Karthik R Ashwin And Avesh Khan (Dinesh Karthik (Image Source: Google))
एशिया कप का आगाज 27 अगस्त से हो रहा है। भारत को अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को खेलना है। एशिया कप T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिहाज से काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। इस आर्टिकल में शामिल है 3 भारतीय खिलाड़ियों का नाम जो अगर एशिया कप में फेल होते हैं तो फिर उनका टी-20 विश्वकप से पत्ता कट सकता है।
आर अश्विन: टेस्ट स्पिनर आर अश्विन को एशिया कप के लिए टीम इंडिया के स्कवॉड में चुना गया है। रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल के टीम में होने से आर अश्विन का प्लेइंग इलेवन में शामिल होना थोड़ा मुश्किल लग रहा है। बहरहाल अगर आर अश्विन एशिया कप में मिले मौकों को भुना नहीं पाए तो फिर ऑस्ट्रेलिया में उनका टी-20 विश्वकप खेलना तकरीबन नामुमकिन हो जाएगा।

