पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज राशिद लतीफ (Rashid latif) ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammed Azharuddin) को वाइट बॉल क्रिकेट में बल्लेबाजी की शुरुआत करने यानी सचिन तेंदुलकर को ओपनर बनाने के लिए बढ़ावा देने का श्रेय दिया है। ओपनर बनने के बाद वाइट बॉल क्रिकेट में तेंदुलकर अलग ही लय में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे।
राशिद लतीफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, 'वो बैटिंग में टॉप ऑर्डर में बैटिंग करने आए तब से पीछे मुड़कर नहीं देखा और ना रुका। सचिन ने ओपनिंग करने से पहले ही 70 या कुछ इसी के आसपास मैच खेले थे। 1989-90 से शुरू होकर उसने अपना पहला एकदिवसीय शतक बनाया 1994 में।'
राशिद लतीफ ने आगे कहा, 'बहुत सारा श्रेय मोहम्मद अजहरुद्दीन को जाना चाहिए। वह चार-पांच महान भारतीय खिलाड़ी बनाने के लिए श्रेय के पात्र हैं। राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गजों को आकार देने का श्रेय मोहम्मद अजहरुद्दीन को दिया जाना चाहिए।'
Current Captain and Former Captain Gearing Up #Cricket #INDvpak #AsiaCup #IndianCricket #teamindia #rohitsharma #viratkohlipic.twitter.com/OAPQoFJ0Km
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 25, 2022