'क्या होता अगर अंग्रेजों की वजह से हम अलग ना होते', भारत-पाक के फैंस हुए इमोशनल
PSL टीम ने विराट कोहली और बाबर आजम की तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की और फैंस से इसे कैप्शन देने को कहा। इस फोटो पर भारत और पाकिस्तान के फैंस काफी क्यूट रिएक्शन दे रहे हैं।
Virat Kohli And Babar Azam: विराट कोहली और बाबर आजम दोनों ही खिलाड़ी मॉडर्न डे ग्रेट हैं। दोनों खिलाड़ी मैदान के अंदर और बाहर एक दूसरे का बेहद सम्मान भी करते हैं। आधुनिक क्रिकेट के दो दिग्गज बुधवार को दुबई में एशिया कप 2022 से पहले लंबे समय के बाद मिले और जिस तरह से उन्होंने एक-दूसरे से मुलाकात की वो देखने लायक था। दोनों ने हाथ मिलाया और बातचीत की। ये तस्वीर कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए PSL टीम ने फैंस से इसे कैप्शन देने को कहा जिसपर यूजर्स लगातार रिएक्शन दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, '2 बकरे हरि घास को देखकर खुश होते हुए। बोले आधा मेरा आधा तेरा। बाकी सब बचे लोगों का।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्या होता अगर हम अंग्रेजों की वजह से अलग नहीं किए जाते।' वहीं अन्य यूजर्स भी विराट और बाबर आजम की इस तस्वीर पर क्यूट रिएक्शन दे रहे हैं।
Trending
यह भी पढ़ें: 'आउट ऑफ फॉर्म एक ऐसा शब्द है...', अजहरुद्दीन ने विराट कोहली को लेकर किया गूढ़ ट्वीट
विराट कोहली और बाबर आजम हमेशा एक-दूसरे के साथ अच्छे रिश्ते रखे हैं। बाबर आज़म ने कुछ महीने पहले विराट कोहली के समर्थन में ट्वीट करके दिल जीता था जब किंग कोहली इंग्लैंड में कठिन समय से गुजर रहे थे। मालूम हो कि ये विराट कोहली का 100वां टी20 मैच होने जा रहा है।
2 bakre hari ghaas ko dekh ke hue khush ..
— Aditya chahar (@Adityachahar20) August 24, 2022
Bole adha mera adha tera ..
Baaki sab bache logo ka
What if we aren't separated by British
— Gokulraj (@itsmegokulraj) August 25, 2022
Two gems of present day cricket Virat and Babar
— Nithin (@nithinkunnummal) August 25, 2022
Amazing picture two heroes from different countries having same passion for cricket
— Muhammad Nasir (@nasir6851759) August 25, 2022
Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard
पाकिस्तान के खिलाफ 2012 के एशिया कप में विराट के बल्ले से 148 गेंदों में उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ 183 रनों की पारी निकली थी। इसके अलावा विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक कुल 7 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से 77.77 की औसत से 311 रन निकले।