Virat Kohli And Babar Azam: विराट कोहली और बाबर आजम दोनों ही खिलाड़ी मॉडर्न डे ग्रेट हैं। दोनों खिलाड़ी मैदान के अंदर और बाहर एक दूसरे का बेहद सम्मान भी करते हैं। आधुनिक क्रिकेट के दो दिग्गज बुधवार को दुबई में एशिया कप 2022 से पहले लंबे समय के बाद मिले और जिस तरह से उन्होंने एक-दूसरे से मुलाकात की वो देखने लायक था। दोनों ने हाथ मिलाया और बातचीत की। ये तस्वीर कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए PSL टीम ने फैंस से इसे कैप्शन देने को कहा जिसपर यूजर्स लगातार रिएक्शन दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, '2 बकरे हरि घास को देखकर खुश होते हुए। बोले आधा मेरा आधा तेरा। बाकी सब बचे लोगों का।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्या होता अगर हम अंग्रेजों की वजह से अलग नहीं किए जाते।' वहीं अन्य यूजर्स भी विराट और बाबर आजम की इस तस्वीर पर क्यूट रिएक्शन दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 'आउट ऑफ फॉर्म एक ऐसा शब्द है...', अजहरुद्दीन ने विराट कोहली को लेकर किया गूढ़ ट्वीट