वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लगभग एक महीने बाद, भारत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड से भिड़ेगा। इसलिए, इस बात की संभावना नहीं है कि भारत के स्टार खिलाड़ी एशिया कप खेलने के लिए वापस आएंगे और इसीलिए वापस आने की बजाय, वो टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए इंग्लैंड में ही रहेंगे।
एशिया कप वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद श्रीलंका में आयोजित किया जाना है और भारत, जिन्होंने 2016 में इस टूर्नामेंट को जीता था, वो अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन को मैदान में नहीं उतार पाएंगे। कई स्टार खिलाड़ी जो टेस्ट टीम का हिस्सा हैं, वो टी 20 टीम मल्टी-नेशन टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे।
कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत से लेकर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा हो सकता है कि इस बार एशिया कप में नजर नहीं आएं। वहीं, इन खिलाड़ियों की अनुपस्थिति कई युवाओं के लिए एक मौका बन कर आएगी।