एशिया XI vs वर्ल्ड XI टी-20 सीरीज के शेड्यूल और वैन्यू की हुई घोषणा, भारत के 5 क्रिकेटर होंगे शामिल
15 फरवरी,नई दिल्ली। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच खेली जाने वाली दो टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। बांग्लादेश अपने संस्थापक पिता शेख मुजीब उर रहमान की...
15 फरवरी,नई दिल्ली। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच खेली जाने वाली दो टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। बांग्लादेश अपने संस्थापक पिता शेख मुजीब उर रहमान की 100वीं वर्षगांठ मनाने के लिए इस सीरीज का आयोजन कर रहा है।
यह दोनों मुकाबले 18 और 21 मार्च को ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले जाएंगे, इसका ऐलान शनिवार को किया गया। भारतीय समय के अनुसार दोनों मुकाबले भारतीय समय के अनुसार शाम 6 बजे शुरू होंगे।
Trending
5 भारतीय क्रिकेटर इन दो मैचों में एशिया इलेवन की टीम के लिए खेलेंगे, जिसकी पुष्टि दिसंबर में बीसीसीई के बीसीसीआई के संयुक्त सचिव जयेश जॉर्ज कर चुके हैं। हालांकि भारत के कौन से क्रिकेटर खेलेंगे, इसका ऐलान होना बाकी है।
एशिया इलेवन की टीम में पाकिस्तान के खिलाड़ी नहीं खेलेंगे।
आपको बता दें कि भारत औऱ साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला भी 18 मार्च को ही खेला जाना है।