आसिफ अली ने 357.1 की स्ट्राइक रेट से की बल्लेबाजी, तोड़ा वीरेंद्र सहवाग काअनोखा रिकॉर्ड
पाकिस्तान ने शुक्रवार (29 अक्टूबर) को दुबई में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान ने सुपर 12 राउंड में जीत की हैट्रिक पूरी कर ली।
पाकिस्तान ने शुक्रवार (29 अक्टूबर) को दुबई में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान ने सुपर 12 राउंड में जीत की हैट्रिक पूरी कर ली। पाकिस्तान की इस जीत के हीरो रहे आसिफ अली, जिन्होंने 7 गेंदों में चार छक्कों की मदद से नाबाद 25 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
सबसे कम गेंद में मैन ऑफ द मैच
Trending
आसिफ टी-20 इंटरनेशनल में सबसे कम गेंद खेलकर (जिसमें गेंदबाजी ना की हो) मैन ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने दिनेश कार्तिक का रिकॉर्ड तोड़ा। कार्तिक ने 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ 8 गेंदों में नाबाद 29 रन की पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता था।
तोड़ा कार्लोस ब्रैथवेड का रिकॉर्ड
आसिफ ने इस मुकाबले में 357.1 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। यह टी-20 वर्ल्ड कप में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से बनाए गए रन है। इससे पहले कार्लोस ब्रैथवेट ने 2016 टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में 10 गेंदों में 340 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 34 रनों की पारी खेली थी।
Highest strike-rate in a successful T20 World Cup chase (min: 5 balls):-
— Kausthub Gudipati (@kaustats) October 29, 2021
357.1 - Asif Ali v AFG, today
340.0 - Carlos Brathwaite v ENG, 2016
300.0 - Tom Cooper v IRE, 2014
All 3 knocks are in successful chases from very unlikely position (NRR factor for Neth).#T20WorldCup
वीरेंद्र सहवाग को छोड़ा पीछे
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
आसिफ ने टी-20 इंटरनेशनल में चार छक्कों की मदद से सबसे छोटी पारी खेली है। इस मामले में उन्होंने वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा। सहवाग ने 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 गेंदों में चार छक्कों की मदद से 26 रनों की पारी खेली थी।
Lowest T20I score with at least 4 sixes:-
— Kausthub Gudipati (@kaustats) October 29, 2021
25* - Asif Ali v AFG, today
26 - Virender Sehwag v NZ, 2009#AFGvPAK #T20WorldCup
बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में आसिफ ने अभी तक 19 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन बनाए हैं,जिसमें उन्होंने सात छक्के और एक चौका जड़ा है।