asif ali breaks Virender Sehwag unique record in t20i (Image Source: Twitter)
पाकिस्तान ने शुक्रवार (29 अक्टूबर) को दुबई में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान ने सुपर 12 राउंड में जीत की हैट्रिक पूरी कर ली। पाकिस्तान की इस जीत के हीरो रहे आसिफ अली, जिन्होंने 7 गेंदों में चार छक्कों की मदद से नाबाद 25 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
सबसे कम गेंद में मैन ऑफ द मैच
आसिफ टी-20 इंटरनेशनल में सबसे कम गेंद खेलकर (जिसमें गेंदबाजी ना की हो) मैन ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने दिनेश कार्तिक का रिकॉर्ड तोड़ा। कार्तिक ने 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ 8 गेंदों में नाबाद 29 रन की पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता था।