SA vs NAM T20, Highlights: नामीबिया ने अपने घरेलू मैदान में खेले गए टी20 मुकाबले में फुल मेंबर साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हरा कर इतिहास रच दिया। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 134 रन बनाए। जवाब में नामीबिया ने अंतिम ओवर में लक्ष्य हासिल कर शानदार जीत दर्ज की। रुबिन ट्रम्पलमैन ने 3 विकेट लिए और जैन ग्रीन ने नाबाद रहते टीम को विजयी बनाया।
असोसिएट देश नामीबिया ने शनिवार (11 अक्टूबर) को वाइंडहोक क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए टी20 मुकाबले में फुल मेंबर साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हरा कर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया। यह नामीबिया की चौथी बार किसी टेस्ट खेलने वाली टीम को हराने की उपलब्धि है।
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन टीम ने खराब शुरुआत की। 25 रन पर ही क्विंटन डी कॉक (1) और रेजा हेंड्रिक्स (7) पवेलियन लौट गए। लुहान ड्रे-प्रिटोरियस ने 22 और रुबिन हरमन ने 23 रन बनाकर टीम को 50 के पार पहुँचाया। इसके बाद जेसन स्मिथ ने 31 रन जोड़कर स्कोर को फाइटिंग टोटल तक पहुँचाया। कप्तान डोनोवन फरेरा 4, एंडिले सिमिलाने 11 और जेराल्ड कूट्जी 4 रन ही बना पाए। अंतिम बल्लेबाज योर्न फॉर्च्यून 19 रन पर नॉटआउट रहे, जिससे साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट खोकर 134 रन बनाए।