केएल राहुल और अथिया शेट्टी अक्सर अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रहते हैं और अचानक से इनकी शादी को लेकर ऐसी खबरें आईं जिसके चलते अथिया शेट्टी को खुद सफाई देने के लिए सामने आना पड़ा। राहुल और अथिया ने कभी भी अपनी योजनाओं को सार्वजनिक नहीं किया लेकिन पिछले कुछ दिनों से मीडिया ने अगले तीन महीनों में इन दोनों के शादी करने की खबरें चलाई हुई थी जिसके बाद इन अफवाहों को दूर करने के लिए अथिया सामने आई हैं।
अथिया शेट्टी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इन अफवाहों को दूर किया और लिखा, "मुझे आशा है कि मुझे 3 महीने में होने वाली इस शादी में आमंत्रित किया जाएगा।"
अथिया के इस जवाब ने उन मीडिया रिपोर्ट्स की भी धज्जियां उड़ा दी हैं जो उनकी शादी को लेकर अफवाह उड़ा रही थी। ऐसे में कहीं न कहीं अब मीडिया चैनल्स और वेब पोर्टल्स को अपनी जिम्मेदारी लेनी होगी वरना इनकी क्रेडिबिलिटी पर सवाल उठने लाज़मी हैं।
