Cricket Image for AU-W vs SA-W, T20 WC Dream 11 Team: मेग लैनिंग या सूने लूस, किसे बनाएं कप्तान- यहा (AU-W vs SA-W)
AU-W vs SA-W, T20 World Cup Dream 11 Team
वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल यानी आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका इंग्लिश टीम को सेमीफाइनल में हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पछाड़कर अपना फाइनल का टिकट पक्का किया।
टी20 वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन सलामी बैटर एलिसा हिली के बैट से निकले हैं। हिली ने 57 की औसत से कुल 171 रन बनाए हैं। वहीं मेगन स्कट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 9 विकेट झटके हैं। दूसरी तरफ ताजमिन ब्रित्स ने साउथ अफ्रीका के लिए 44 की औसत से कुल 176 रन अपने नाम किये हैं। अयाबाँगा खाका और शबनीम इस्माइल ने अब तक अपनी टीम के लिए 7-7 विकेट हासिल कर लिये हैं।