Advertisement

सिडनी वनडे में स्मिथ की रिकार्ड पारी की बदौलत जीता आस्ट्रेलिया

सिडनी, 4 दिसम्बर| कप्तान स्टीवन स्मिथ (164) की बेहतरीन शतकीय पारी की बदौलत मेजबान आस्ट्रेलिया ने रविवार को सिडनी क्रिकेट मैदान पर खेले गए चैपल-हेडली सीरीज के पहले एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड को 68 रनों से मात दी। आस्ट्रेलिया ने

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 04, 2016 • 18:40 PM
सिडनी वनडे, स्मिथ, आस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड
सिडनी वनडे, स्मिथ, आस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड ()
Advertisement

सिडनी, 4 दिसम्बर| कप्तान स्टीवन स्मिथ (164) की बेहतरीन शतकीय पारी की बदौलत मेजबान आस्ट्रेलिया ने रविवार को सिडनी क्रिकेट मैदान पर खेले गए चैपल-हेडली सीरीज के पहले एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड को 68 रनों से मात दी। आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मिथ के शतक की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में 324 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। किवी टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 44.2 ओवरों में 256 रनों पर ढेर हो गई। 

VIDEO: शादी के बाद गोवा एयरपोर्ट पर युवराज सिंह और हेजल कीच ने किया भांगड़ा, वीडियो वायरल

स्मिथ ने इस मैच में कई रिकार्ड अपने नाम किए। 157 गेंदों पर 14 चौके और चार छक्कों की मदद से अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने वाले स्मिथ ने आस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान के तौर पर सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर की भी बराबरी कर ली है। उनसे पहले रिकी पोंटिंग ने 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 164 रनों की पारी खेली थी। स्मिथ का यह स्कोर इस मैदान पर भी सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है।

इसके अलावा स्मिथ एक साल में आस्ट्रेलिया की तरफ से 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले पोंटिंग ने ही चार मौकों (2003, 2005, 2007, 2009) पर यह कारनामा किया था। स्मिथ ने इसके अलावा आस्ट्रेलिया की तरफ से किवी टीम के खिलाफ दूसरा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया। 

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी किवी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली और जोस हाजलेवुड ने दूसरे ओवर में ही शानदार फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम (2) को पवेलियन भेज मेहमानों को बड़ा झटका दिया।  कप्तान केन विलियमसन भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और 34 के कुल योग पर हाजलेवुड का दूसरा शिकार बने। लेकिन इसके बाद मार्टिन गुप्टिल (114) ने जिम्मी नीशम (34) के साथ तीसरे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला। 

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में गौतम गंभीर की टीम में होगी वापसी

नीशम को मिशेल स्टार्क ने पवेलियन भेजा। कुछ देर बार बी.जे वॉटलिंग (6) भी आउट होकर पवेलिनयन लौट गए। इसी बीच गुप्टिल ने अपना शतक पूरा किया। लेकिन टीम को जीत की ओर ले जा रहे गुप्टिल को जाम्पा ने आउट कर किवी टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। गुप्टिल ने अपनी पारी में 102 गेंदों में 10 चौके और दो छक्के लगाए।  गुप्टिल के जाने के बाद कोलिन मुनरो (49) और मैट हेनरी (27) ही कुछ देर संघर्ष कर सके, लेकिन उनका योगदान टीम को जीत की दहलीज पर नहीं ले जा सका। 

मेजबानों की तरफ से हाजलेवुड ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। मिशेल मार्श, पैट कमिंस और जाम्पा को दो-दो सफलताएं मिलीं। मिशेल स्टार्क को एक विकेट मिला। इससे पहले स्मिथ ने आस्ट्रेलिया को खराब शुरुआत से उबारते हुए बड़े लक्ष्य तक पहुंचाया। मेजबानों ने मैच की तीसरी ही गेंद पर एरॉन फिंच (0) के रूप में अपना पहला विकेट खो दिया था। 

VIDEO:स्टीव स्मिथ ने लपका न्यूजीलैंड के वाटलिंग का हैरान करने वाला कैच, साल 2016 का सबसे बेहतरीन कैच

आस्टेलिया ने 92 रनों पर ही अपने चार विकेट गंवा दिए थे। दूसरे छोर पर खड़े स्मिथ को साथ की जरूरत थी और ट्रेविस हेड (52) ने उनका साथ दिया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी की टीम के मजबूत स्कोर की नींव रखी। स्मिथ ने इसके बाद मैथ्यू वेड (38) के साथ छठें विकेट के लिए 83 रन जोड़ते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। 

किवी टीम के लिए ट्रैंट बाउल्ट, हेनरी और नीशम ने दो-दो विकेट लिए। पदार्पण मैच खेल रहे लोकी फग्र्यूसन को एक विकेट मिला। लोकी ने इस मैच में 9 ओवरो मे 73 रन दिए। वह पदार्पण मैच में सबसे महंगे किवी गेंदबाज बन गए हैं। इसी जीत के साथ ही आस्ट्रेलिया तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे हो गया है। 

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS