तीसरे टी-20 में कमाल करने वाले क्रुणाल पांड्या ने हार्दिक पांड्या के लिए ऐसा कहकर उड़ाया मजाक
26 नवंबर। कप्तान विराट कोहली (नाबाद 61) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को खेले गए टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में आस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया। इस जीत में
26 नवंबर। कप्तान विराट कोहली (नाबाद 61) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को खेले गए टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में आस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया।
इस जीत में कोहली ने बल्ले से कमाल तो किया ही वहीं गेंदबाजी से क्रुणाल पांड्या ने चमत्कार करते हुए 4 विकेट चटकाए। क्रुणाल पांड्या ऑस्ट्रेलिया की धरती पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में 4 विकेट एक मैच में लेने वाले पहले भातीय गेंदबाज बने थे।
Trending
क्रुणाल पांड्या ने मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। मैच के बाद क्रुणाल पांड्या काफी खुश नजर आए और साथ ही कहा कि जिस तरह से उन्होंने पहले टी-20 में खराब परफॉर्मेंस किया था उससे वापस लौटकर ऐसा परफॉर्मेंस करना खुशी देने वाला है।
क्रुणाल पांड्या ने आगे कहा कि पहले टी20 में जब उनकी गेंदबाजी पर धुनाई हुई थी तो भाई हार्दिक पांड्या काफी मजाक उड़ा रहे थे और साथ ही हंस भी रहे थे। स्कोरकार्ड
क्रुणाल पांड्या ने आगे बताया कि उस मुश्किल वाले माहौल से बाहर निकालने में कुलदीप यादव ने उनका काफी साथ दिया और कुलदीप की गेंदबाजी को देखकर मैंने काफा कुछ सीखा।