तीसरे टेस्ट से पहले पैट कमिंस ने ऐसा कहकर फिर से छेड़ी जंग, जानिए क्या कहा..
24 दिसंबर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर को तीसरा टेस्ट खेला जाएगा। दोनों टीम इस समय बराबरी पर है। यानि तीसरा टेस्ट में दोनों टीमों के द्वारा टसल देखने को मिलेगी। ऐसे में बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले
24 दिसंबर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर को तीसरा टेस्ट खेला जाएगा। दोनों टीम इस समय बराबरी पर है। यानि तीसरा टेस्ट में दोनों टीमों के द्वारा टसल देखने को मिलेगी।
ऐसे में बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले एक बार फिर पैट कमिंस ने कोहली को लेकर बयान देते हुए कहा है कि कोहली के साथ आप किसी भी प्रकार की गलत हरकत नहीं कर सकते क्योंकि उन्हें रिप्लाई करने आता है।
Trending
गौरतलब है कि विराट कोहली को पैट कमिंस ने दोंनो टेस्ट मैच की पहली पारी में आउट करने में सफलता पाई है। पैट कमिंस ने अपने बयान में कहा कि कोहली ने पर्थ टेस्ट की पहली पारी में काफी अच्छी बल्लेबाजी की।
पैट कमिंस ने कहा कि विराट एक आक्रमक खिलाड़ी है और हमेशा जबाव देने के लिए तैयार रहते हैं। इसके साथ - साथ कमिंस ने कहा कि उन्हें खुशी है कि अबतक कोहली के खिलाफ हमारे गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की है। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भी पैट कमिंस कोहली को आउट करने की भरपूर कोशिश करेंगे।
आपको बता दें कि पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में शतकवीर कोहली को पैट कमिंस ने स्लिप में पीटर हैंड्सकोंब के हाथों कैच आउट कराया था जिसपर काफी विवाद हुआ था।