Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: बच्चा- 'क्या मुझे तुम्हारी शर्ट मिल सकती है', डेविड वॉर्नर- 'मार्नस से ले लो'

डेविड वॉर्नर ऑनफील्ड और ऑफफील्ड अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं। इस बीच लाइव मैच के दौरा डेविड वॉर्नर और बच्चे के बीच जमकर मस्ती हुई जिसका वीडियो सामने आया है।

Advertisement
Cricket Image for Aus Vs Eng David Warner Funny Banter With Child
Cricket Image for Aus Vs Eng David Warner Funny Banter With Child (AUS vs ENG David Warner)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Nov 17, 2022 • 05:47 PM

Australia vs England: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला गया। डेविड वॉर्नर से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो एक नन्हे फैन के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। नन्हा फैन हाथों में कागज का टुकड़ा लेकर डेविड वॉर्नर को संदेश देता है जिसका वॉर्नर लाइव मैच के दौरान ही जवाब भी देते हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
November 17, 2022 • 05:47 PM

नन्हे फैन हाथों में जो कागज होता है उसपर लिखा होता है, 'डेविड वॉर्नर क्या मुझे तुम्हारी शर्ट मिल सकती है?' इस दौरान कैमरा डगआउट में बैठे डेविड वॉर्नर की तरफ जाता है। डेविड वॉर्नर बच्चे का मैसेज देखकर मुस्कुरा देते हैं। वहीं उनका साथी खिलाड़ी मजाक-मजाक में डेविड वॉर्नर की शर्ट निकालने की कोशिश करता हुआ नजर आता है।

Trending

डेविड वॉर्नर साथी खिलाड़ी से इशारों-इशारों में कहते हैं कि मैंने अंदर कुछ नहीं पहना है। इसके बाद वॉर्नर भी हाथों में कागज का टुकड़ा लेकर कैमरे की ओर दिखाते हैं जिसपर लिखा होता है, 'मार्नस लाबुशेन से एक ले लो।' वॉर्नर के मैसेज को पढ़कर बच्चा जो कागज दिखाता है उसपर लिखा होता है, 'मार्नस प्लीज क्या मुझे तुम्हारी शर्ट मिल सकती है?' जिसके बाद डग आउट में बैठे मार्नस लाबुशेन और डेविड वॉर्नर अपनी हंसी नहीं रोक पाते।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

वहीं अगर मैच की बात करें ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इंग्लैंड की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए। डेविड मलान ने सर्वाधिक 134 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा और कप्तान पैट कमिंस ने 3-3 विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 46.5 ओवर में 6 विकेट शेष रहते ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। डेविड वॉर्नर ने 86 रन बनाए वहीं स्टीव स्मिथ ने नाबाद 80 रनों की पारी खेली। डेविड मलान को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Advertisement

Advertisement