Australia vs England: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला गया। डेविड वॉर्नर से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो एक नन्हे फैन के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। नन्हा फैन हाथों में कागज का टुकड़ा लेकर डेविड वॉर्नर को संदेश देता है जिसका वॉर्नर लाइव मैच के दौरान ही जवाब भी देते हैं।
नन्हे फैन हाथों में जो कागज होता है उसपर लिखा होता है, 'डेविड वॉर्नर क्या मुझे तुम्हारी शर्ट मिल सकती है?' इस दौरान कैमरा डगआउट में बैठे डेविड वॉर्नर की तरफ जाता है। डेविड वॉर्नर बच्चे का मैसेज देखकर मुस्कुरा देते हैं। वहीं उनका साथी खिलाड़ी मजाक-मजाक में डेविड वॉर्नर की शर्ट निकालने की कोशिश करता हुआ नजर आता है।
डेविड वॉर्नर साथी खिलाड़ी से इशारों-इशारों में कहते हैं कि मैंने अंदर कुछ नहीं पहना है। इसके बाद वॉर्नर भी हाथों में कागज का टुकड़ा लेकर कैमरे की ओर दिखाते हैं जिसपर लिखा होता है, 'मार्नस लाबुशेन से एक ले लो।' वॉर्नर के मैसेज को पढ़कर बच्चा जो कागज दिखाता है उसपर लिखा होता है, 'मार्नस प्लीज क्या मुझे तुम्हारी शर्ट मिल सकती है?' जिसके बाद डग आउट में बैठे मार्नस लाबुशेन और डेविड वॉर्नर अपनी हंसी नहीं रोक पाते।
This was a great banter from Warner.pic.twitter.com/ywqxvjmDPG
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 17, 2022