VIDEO : आउट होने के बाद नहीं हुआ स्मिथ को यकीन, देखने लायक था लीच का जश्न
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे एशेज टेस्ट की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 265/6 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी जिसका मतलब ये है कि सीरीज में अपना पहला मैच जीतने के लिए इंग्लैंड को 388
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे एशेज टेस्ट की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 265/6 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी जिसका मतलब ये है कि सीरीज में अपना पहला मैच जीतने के लिए इंग्लैंड को 388 रनों की जरूरत होगी। इस टेस्ट की दूसरी पारी में एक बार फिर उस्मान ख्वाजा ने शतक लगाया लेकिन स्टीव स्मिथ का बल्ला फिर धोखा दे गया।
स्मिथ अच्छी लय में नजर आ रहे थे लेकिन जैक लीच ने उनके बड़ी पारी खेलने के मंसूबों पर पानी फेर दिया। स्मिथ ने आउट होने से पहले 31 गेंदों पर 23 रन बनाए और अपनी छोटी सी पारी में 2 चौके और एक छ्क्का भी लगाया। हालांकि, जब वो आउट हुए तो उनको यकीन ही नहीं हुआ कि वो क्लीन बोल्ड हो गए हैं।
Trending
ये सब तब हुआ जब लीच ऑस्ट्रेलियाई पारी का 29वां ओवर कर रहे थे और इस ओवर की आखिरी गेंद सीधी थी लेकिन तेज़ थी। स्मिथ सीधी गेंद को पूरी तरह से चूक गए और उनकी गिल्लियां बिखर गई। एकतरफ स्मिथ के होश उड़े हुए थे दूसरी तरफ जैक लीच पूरी तरह जोश में जश्न मना रहे थे।
Bowled! England continue to fight.
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 8, 2022
Leach slides one on and Smith is gone for 23 #Ashes pic.twitter.com/WVgVOoOfQO
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
इस घटना का वीडियो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। वहीं, अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या इंग्लैंड सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज कर पाएगा या ऑस्ट्रेलिया क्लीन स्वीप के और करीब पहुंच जाएगा।