'IPL खेलने जाना होता तब नहीं रोते ये खिलाड़ी', माइकल क्लार्क ने की चुभने वाली बात
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 17 नवंबर से हो रही है। टी-20 वर्ल्ड के ठीक बाद ही इस सीरीज के होने पर मोईन अली ने चिंता जताई है जिसका जवाब माइकल क्लार्क ने
AUS vs ENG: T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट का काफिला आगे बढ़ चुका है। इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेलनी है। टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को खेला गया अब ठीक इसके 3 दिन बाद इंग्लिश टीम को एडिलेड के मैदान में 17 नवंबर को सीरीज़ का पहला मैच खेलना है। मोईन अली ने शेड्यूल पर चिंता जताई जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने चुभने वाली बात कह दी है।
मोईन अली ने टी20 वर्ल्ड के ठीक बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली सीरीज को लेकर चिंता जताते हुए कहा था, '3 दिन बाद ही वनडे सीरीज शुरू हो रही है। खिलाड़ियों के लिए उसी उर्जा और जोश के साथ मैदान पर उतरना संभव नहीं है। बतौर प्लेयर्स हम इस चीज़ की आदत डाल रहे हैं। लेकिन हर दो दिन-तीन दिन में खेलना मुश्किल होता है। आप 100% नहीं दे पाते हैं।'
Trending
फॉक्स स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए माइकल क्लार्क ने मोईन अली पर तंज कसते हुए कहा, 'अगर T20 वर्ल्ड कप खेलने के बाद अगले ही दिन इन्हें आईपीएल खेलने के लिए निकलना होता, तो मुझे नहीं लगता आप किसी को भी रोते हुए देखते। खिलाड़ियों को इंटरनेशनल शेड्यूल के बारे में शिकायत नहीं करना चाहिए। जब उन्हें 6-8 हफ्ते का ब्रेक मिलता है तब वो पैसे के लिए फ्रैंचाइजी क्रिकेट खेलते हैं तब आप रेस्ट करो। मुझे ये बड़ी मुश्किल बात लगती है।'
Andre Fletcher Picks His World's Best T20 XI https://t.co/9owjsZVXAy#Cricket
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 14, 2022
यह भी पढ़ें: 3 टीमें जो केन विलियमसन पर लगा सकती हैं करोड़ों की बोली, ढूंढ रही हैं कप्तान
बता दें कि इंग्लैंड की व्हाइट-बॉल टीम अक्टूबर के पहले सप्ताह से ऑस्ट्रेलिया में ही है। उन्होंने वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेली थी। माइकल क्लार्क ने माना कि भले ही इंटरनेशनल कैलेंडर काफी व्यस्त हो लेकिन, खिलाड़ियों को इसके लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि ये उनका मुख्य काम है।