'कोहली और बाबर से बेहतर...', माइकल हसी ने इस इंग्लिश खिलाड़ी की तारीफ में पढ़े कसीदे
इंग्लैंड के लिए 50वां टी-20 मैच खेल रहे डेविड मलान की तारीफ में दिग्गज माइकल हसी ने उनकी तुलना विराट कोहली और बाबर आजम से की है। माइकल हसी के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
Aus vs Eng: डेविड मलान (Dawid Malan) ने बुधवार को इंग्लैंड के लिए अपना 50वां टी20 मैच खेला। मैच से पहले, इंग्लैंड के नए बैटिंग कोच और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी माइकल हसी (Michael Hussey ) ने उन्हें स्पेशल कैप भेंट की। मलान को कैप सौंपने से पहले माइकल हसी ने मलान की जमकर तारीफ भी की।
माइकल हसी ने कहा, 'खैर यह कुछ ऐसा है जो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं अपने जीवनकाल में करूंगा। इंग्लिश कैप देने का। इंग्लैंड के लिए आज अपना 50वां मैच खेल रहे मलान को बधाई। जाहिर है कि आपके करियर में पहले से ही बहुत सारी हाइलाइट्स हैं। इंग्लैंड के लिए चार शतकों में से एक, टी 20 क्रिकेट के इतिहास में दूसरा सबसे ज्यादा स्कोरर एलेक्स हेल्स के ठीक पीछे।
Trending
माइकल हसी ने आगे कहा, 'दुनिया में नंबर एक खिलाड़ी और सबसे तेजी से 1000 रन तक पहुंचने वाला खिलाड़ी भी। विराट कोहली और बाबर आजम से बेहतर और कुछ इनिंग क्विकर भी। मैं निश्चित रूप से आपको बहुत अधिक व्यक्तिगत सफलता मिलने की उम्मीद करता हूं। लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि मुझे आशा है लगभग एक महीने में आपके गले में विश्व कप जीतने वाला पदक होगा।'
Dawid Malan received his 50th IT20 cap yesterday!
— England Cricket (@englandcricket) October 13, 2022
#AUSvENG | @dmalan29 pic.twitter.com/86WoisGI49
बता दें कि डेविड मलान ने दूसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की आठ रन की जीत में महत्वपूर्ण रोल निभाया था। डेविड मलान ने 49 गेंदों में 82 रनों की सनसनीखेज पारी खेली, जिससे इंग्लैंड ने सात विकेट पर 178 रन बनाए। बता दें कि तीन मैचों की टी-20 सीरीज इंग्लैंड की टीम ने 2-0 से जीतने में कामयाबी पाई। तीसरा टी-20 मैच रद्द हुआ।