Cricket Image for Aus Vs Eng R Ashwin Praises Pat Cummins (r ashwin praises pat cummins)
Australia vs England: एशेज टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। ब्रिस्बेन के गाबा के मैदान पर इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड टीम का यह फैसला गलत साबित हुआ और मेहमान टीम को आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने ऑलआउट कर सिर्फ 147 रनों पर रोक दिया।
आस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी के हीरो रहे कप्तान पैट कमिंस। कमिंस ने आक्रामक गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के पांच विकेट लिए। टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन पैट कमिंस की गेंदबाजी से काफी प्रभावित दिखे और ट्वीट कर उन्होंने इसपर अपना रिएक्शन दिया है।
आर अश्विन ने ट्वीट कर लिखा, 'एक गेंदबाजी कप्तान ने अपने कप्तानी डेब्यू में पांच विकेट चटकाए। शानदार पैट कमिंस।'
A bowling captain has picked up a 5 for on captaincy debut! Well done @patcummins30#Ashes
— Ashwin(@ashwinravi99) December 8, 2021