aus vs ind 1st test without virat kohli indian team is in deep trouble feels michael clark (Image Credit : Cricketnmore)
पहले टेस्ट मैच में बेशक टीम इंडिया मजबूत स्थिति में चल रही है, लेकिन दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम के पास विराट कोहली नहीं होंगे और तब जाहिर है कि टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान नहीं होगा। पहले टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया की बल्लेबाजी कहीं ना कहीं विराट के इर्द-गिर्द ही घूमती हुई नजर आई। अब विराट को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने बड़ा बयान दिया है।
माइकल क्लार्क का मानना है कि विराट के बिना टीम इंडिया को इस सीरीज में बहुत परेशानियां आने वाली हैं।
क्लार्क ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा, “विराट गुस्से में होंगे कि उन्होंने शतक नहीं बनाया। वह उन बल्लेबाजों में से एक थे जो अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे थे रन बनाते हुए नजर आ रहे थे, बाकी सभी लोग थोड़े असहज नजर आ रहे थे। यह शुरू से ही भारत के साथ मेरी चिंता का विषय रहा है।”