AUS vs IND: After Sydney, Brisbane's Audience say objectionable words to Siraj and Sundar (Mohammed Siraj (Image Source: Google))
सिडनी के बाद भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर एक बार फिर दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा।
ऑस्ट्रेलियाई अखबार सिडनी मॉर्निग हेराल्ड की वेबसाइट के मुताबिक, यहां खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को दर्शकों ने सिराज और वॉशिंगटन सुंदर के खिलाफ खराब भाषा का इस्तेमाल किया।
वेबसाइट के मुताबिक दर्शकों ने सिराज को 'ग्रब' कहकर बुलाया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों की नजरें मैदान के अलावा स्टैंड में बैठे दर्शकों पर थी। सिराज ही नहीं इस मैच से टेस्ट पदार्पण कर रहे ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को भी इस तरह की हरकत का सामना करना पड़ा।