ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने गुरुवार को यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर भारत के साथ शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। दोनों टीमों के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज का यह तीसरा मुकाबला है। मेजबान टीम ने जहां एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में आठ विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में लीड ली थी वहीं भारत ने मेलबर्न में शानदार जीत के साथ बराबरी कर ली थी।
इस मैच के साथ भारत के लिए नवदीप सैनी टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। दूसरी ओर, सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की टीम में वापसी हुई है। नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में जहां अजिंक्य रहाणे कमान सम्भाल रहे हैं वहीं रोहित को उनका नायब घोषित किया गया है।
रोहित जहां खराब दौर से गुजर रहे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का स्थान लेंगे वहीं सैनी को उमेश यादव की जगह टीम में शामिल किया गया है। सैनी भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 299वें खिलाड़ी बन गए हैं। सैनी को जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट कैप सौंपा।