Advertisement
Advertisement
Advertisement

AUS vs IND: सुनील गावस्कर का दावा, इन 2 खिलाड़ियों के आने से बदल जाएगी भारतीय टीम की पूरी तस्वीर

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों एडिलेड टेस्ट मैच में 8 विकेट की करारी शिकस्त मिली। दूसरी पारी में टीम का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह बिखर गया और भारतीय पारी महज 36 रनों पर सिमट गई।  इस शर्मनाक हार के

Shubham Shah
By Shubham Shah December 20, 2020 • 12:20 PM
AUS vs IND: Shubman Gill and Lokesh Rahul can change the fortune for team India in Melbourne Test
AUS vs IND: Shubman Gill and Lokesh Rahul can change the fortune for team India in Melbourne Test (Sunil Gavaskar)
Advertisement

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों एडिलेड टेस्ट मैच में 8 विकेट की करारी शिकस्त मिली। दूसरी पारी में टीम का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह बिखर गया और भारतीय पारी महज 36 रनों पर सिमट गई। 

इस शर्मनाक हार के बावजूद पूर्व भारतीय महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि अगर अगले टेस्ट मैच में टीम में केएल राहुल और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल शामिल होते है तो भारतीय टीम के लिए इस दौरे पर बड़ा अंतर पैदा हो सकता है। भारत को अपना अगला मुकबला मेलबर्न के मैदान पर खेलना है और ऐसे में विराट कोहली के स्वदेश लौट जाने के बाद केएल राहुल का टीम में आना पक्का है। 

Trending


सुनील गावस्कर ने यह बयान स्पोर्ट्स तक के पत्रकार विक्रांत गुप्ता से बातचीत के दौरान दिया। सुनील गावस्कर ने कहा,"ऐसे प्रदर्शन के बाद दुखी होना लाजमी है। लेकिन क्रिकेट के खेल में कुछ भी हो सकता है। दूसरे दिन तक खेल कैसा था और पहले दिन कैसा था यह बिल्कुल बदल गया। "

इसके अलावा इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा,"मेरे हिसाब से बल्लेबाजी में दो बदलाव निश्चित तौर पर होंगे। केएल राहुल पृथ्वी शॉ की जगह पक्के तौर पर ओपनिंग करने आएंगे। और शुभमन गिल टीम के लिए पांचवे या छठे स्थान पर बने रहेंगे।"

गावस्कर ने कहा कि इन दोनों बल्लेबाजों का फॉर्म बेहतरीन है और अगर ये बल्लेबाजी में कमाल करते है तो भारत के लिए यहां से इस सीरीज में नई दिशा मिलेगी। 

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान पर 26 दिसंबर से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement