भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों एडिलेड टेस्ट मैच में 8 विकेट की करारी शिकस्त मिली। दूसरी पारी में टीम का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह बिखर गया और भारतीय पारी महज 36 रनों पर सिमट गई।
इस शर्मनाक हार के बावजूद पूर्व भारतीय महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि अगर अगले टेस्ट मैच में टीम में केएल राहुल और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल शामिल होते है तो भारतीय टीम के लिए इस दौरे पर बड़ा अंतर पैदा हो सकता है। भारत को अपना अगला मुकबला मेलबर्न के मैदान पर खेलना है और ऐसे में विराट कोहली के स्वदेश लौट जाने के बाद केएल राहुल का टीम में आना पक्का है।
सुनील गावस्कर ने यह बयान स्पोर्ट्स तक के पत्रकार विक्रांत गुप्ता से बातचीत के दौरान दिया। सुनील गावस्कर ने कहा,"ऐसे प्रदर्शन के बाद दुखी होना लाजमी है। लेकिन क्रिकेट के खेल में कुछ भी हो सकता है। दूसरे दिन तक खेल कैसा था और पहले दिन कैसा था यह बिल्कुल बदल गया। "