India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट मैच के दौरान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान स्टीव स्मिथ को पिच से छेड़खानी करते हुए देखा गया था। आरोप लगा था कि स्मिथ ने पंत के बैटिंग गॉर्ड मार्क को मिटाने की कोशिश की थी।
इस घटना के बाद स्मिथ चौतरफा आलोचना का सामना कर रहे थे। अब इस पूरे मामले पर स्मिथ ने चुप्पी तोड़ी है। ऑस्ट्रेलिया के एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान स्मिथ ने कहा, 'मेरे ऐसा करने पर जैसा रिएक्शन आ रहा है मैं उससे काफी स्तब्ध और निराश हूं। यह कुछ ऐसा है जो मैं अक्सर गेम को बेहतर करने के लिए करता हूं।'
स्टीव स्मिथ ने आगे कहा, ' मैं विज्युलाइज करता हूं कि कैसे बल्लेबाज हमारे गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं और इसी आदत की वजह से मैं सेंटर को मार्क करता हूं। यह बहुत शर्म की बात है कि इस और अन्य घटनाओं ने कल भारत द्वारा शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन पर पानी फेर दिया और लोग उसके बारे में बात ही नहीं कर रहे हैं।'