AUS vs IND: Team India does not want to visit Brisbane for 4th test match (Indian Cricket Team)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 7 जनवरी को सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा। उसके बाद भारतीय टीम को दौरे का आखिरी टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के मैदान पर खेलना है।
हालांकि अब आ रही एक बड़ी खबर के अनुसार भारतीय टीम चौथे टेस्ट मैच में हिस्सा लेने के लिए ब्रिस्बेन नहीं जाना चाहती। दरअसल, सिडनी में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे है और ऐसे में भारतीय टीम चौथे टेस्ट मैच से पहले फिर से क्वारंटीन में नहीं जाना चाहती।
भारतीय टीम के अनुसार वो दौरे की शुरुआत में पहले ही 14 दिन के लिए क्वारंटीन रही थी और वो चाहते है कि वो अन्य लोगों की तरह उन्हें भी आजादी मुहैया कराई जाए। लेकिन अब भारतीय टीम इस बात से चिंतित है की अगर वो ब्रिस्बेन टेस्ट में जाएंगे तो उन्हें फिर से बायोबबल में जाना पड़ेगा।