भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों ही टीम एक-एक मैच जीतकर सीरीज में बराबरी पर चल रही है। हालांकि इस टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले और इसके दौरान दोनों ही टीमों के कई खिलाड़ियों को चोट लगी जिसके कारण उन्हें सीरीज से बाहर का रास्ता पड़ा।
पहले टेस्ट मैच में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बल्लेबाजी के दौरान चोट लग गई थी। शमी ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस की एक बाउंसर गेंद खेलने की कोशिश की जिसमें वो चूक गए और गेंद उनके हाथ में लग गई। बाद में उन्हें टीम के फिजियो ने आराम करने की हिदायत दी थी। इसके अलावा दूसरे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज उमेश यादव को पिंडली में चोट के कारण तीसरे टेस्ट मैच से बाहर बैठना पड़ेगा।
अब टाइम्स ऑफ इंडिया की तरफ से आ रही एक बड़ी खबर एक अनुसार भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट ने उमेश यादव की जगह तीसरे टेस्ट मैच में बाएं हाथ के शानदार युवा तेज गेंदबाज टी नटराजन को जगह दी है। दूसरी तरफ मोहम्मद शमी जो पहले टेस्ट मैच में बल्लेबाजी के दौरान घायल हो गए थे उनकी जगह तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को टीम में बुलाया गया है।