AUS vs IND: थर्ड अंपायर ने टिम पेन को दिया नॉटआउट, वसीम जाफर ने मीम शेयर कर कसा तंज
Australia vs India 2nd Test, Day 1: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। कंगारूओं की पारी के
Australia vs India 2nd Test, Day 1: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। कंगारूओं की पारी के 55वें ओवर के दौरान कप्तान टिम पेन रनआउट होते-होते बचे। लेकिन अब थर्ड अंपायर द्वारा दिए गए फैसले पर विवाद छिड़ गया है।
हुआ यूं कि रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर कैमरून ग्रीन ने शॉट खेलते ही रन लेने के लिए कॉल की ग्रीन की कॉल पर पहले तो टिम पेन थोड़ा रुके लेकिन फिर वह रन लेने के लिए दौड़ पड़े। उमेश यादव ने फुरती दिखाते हुए तुंरत टिम पेन की छोर पर गेंद थ्रो की और पंत ने गिल्लियां बिखेर दीं।
Trending
शुरुआत में यह रन आउट काफी करीबी लग रहा था लेकिन थर्ड अंपायर ने काफी टाइम लेने के बाद नॉट आउट का फैसला सुनाया। थर्ड अंपायर का यह फैसला आसान नहीं था क्योंकि कई एंगल से रिप्ले देखने के बाद ऐसा लग रहा था कि मानो टिम पेन पूरी तरह से क्रीज पर नहीं पहुंचे थे।
Third umpire watching the replay before pressing Not out.#AUSvIND pic.twitter.com/VUuee69Zfn
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) December 26, 2020
हालांकि अंपायर ने बेनिफिट ऑफ डाउट के चलते टिम पेन को नॉट आउट दिया। अंपायर के इस फैसले के बाद यूजर्स जमकर थर्ड अंपायर के फैसले का विरोध कर रहे हैं। वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी इस रनआउट को लेकर एक मजेदार मीम शेयर कर थर्ड अंपयार के फैसले पर तंज कसा है।